यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक प्रकरण में सौंपी गई रिपोर्ट…..परीक्षा रद्द करने का लिया गया बड़ा फैसला

उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी की परीक्षा को रद्द करने का बड़ा निर्णय लिया गया है। अनियमितताओं की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा जो एकल सदस्यीय जांच आयोग गठित किया गया था उसने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की है और परीक्षा लीक प्रकरण में प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के बाद निर्णय लिया गया है कि परीक्षा को रद्द कर लिया जाएगा। आयोग की अध्यक्षता न्याय मूर्ति यू. सी. ध्यानी द्वारा की गई और अब भर्ती परीक्षा निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आयोग के अनुसार अन्य परीक्षाओं पर इसका कोई असर नहीं होगा। उत्तराखंड राज्य में पेपर लीक मामला काफी आक्रोशित करने वाला है हजारों युवाओं का भविष्य दाव पर लगने के बाद छात्रों ने काफी विरोध प्रदर्शन किया इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भी युवाओं के बीच पहुंचकर उन्हें आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया और अब जाकर परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply