राहत- ढलान पर है तीसरी लहर…….. कोरोना के नए मामलों में फिर हुई गिरावट दर्ज, जानिए 24 घंटे में सामने आए कितने मामले

पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार दर्ज हो रही गिरावट से देश को काफी राहत मिल रही है। देश में दिल्ली जैसे महानगरों में अब हालात सुधर रहे हैं। इसको देखते हुए राजधानी दिल्ली में कल कोविड-19 के मामलों में सरकार ने कुछ प्रतिबंधों में छूट दे दी है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के कुल 1,27,952 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो कि पिछले मामलों की तुलना में कम है। हालांकि अभी भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 1000 से ऊपर का ही है। बीते 24 घंटे के अंदर इस संक्रमण से 1059 लोगों ने अपनी जान गवाई है और वहीं दूसरी तरफ 24 घंटे के अंदर 2,30,814 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी की है।