राहत- इस देश में बन रही है ओमीक्रोन वैक्सीन…………. जानिए कब तक होगी लॉन्च

इस वक्त जहां एक तरफ देश और पूरी दुनिया कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की महामारी से जूझ रही है वहीं दूसरी तरफ एक राहत भरी खबर सामने आई है कि अमेरिका की फाइजर कंपनी ओमीक्रोन से बचाव के लिए वैक्सीन तैयार कर रही है। इस बात की जानकारी फाइजर इंक के चीफ एग्जीक्यूटिव एल्बर्ट बोर्ला द्वारा दी गई है।

वर्तमान में अमेरिका में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ के आ रहे हैं तथा कई दिन तो केसों की संख्या 10 लाख से ऊपर पहुंच जा रही है ऐसे में अमेरिका की फाइजर कंपनी ने ऐलान किया है कि वे ओमिक्रोन से बचने के लिए वैक्सीन का निर्माण कर रही है जिसे आगामी मार्च तक लांच कर दिया जाएगा। फाइजर कंपनी अपनी वैक्सीन को रीडिजाइन कर रही है जो मार्च तक पूरा भी हो जाएगा तथा उन्होंने बताया है कि इस वैक्सीन से ओमिक्रोन को रोकने में काफी मदद मिलेगी।


तथा इस संबंध में एल्बर्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस वैक्सीन को बनाने में फाइजर के अलावा बायोएंटेक एसई भी लगी हुई है। तथा एल्बर्ट ने यह भी जानकारी दी है, कि इस वैक्सीन की हायर डोज पर भी काम चल रहा है तथा फायजर जल्द ही इस वैक्सीन को यूएस रेगुलर्स के एप्रूवल के लिए आगे करेगा। जिसके बाद इसे मार्च तक लांच कर दिया जाएगा।