बसन्त पंचमी और मकर संक्रांति जैसे मौकों पर श्रद्धालु हर की पौड़ी और गंगा समेत कई घाटों पर डुबकी लगाते हैं।इसमें ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी गंगा स्नान करते हैं तथा खुद को शुद्ध मानते हैं। बीती मकर संक्रांति में कोरोना महामारी के कारण हर की पौड़ी समेत विभिन्न घाटों में स्नान करने पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया था। मगर इस बार बसंत पंचमी के अवसर पर बाहर से आए हुए श्रद्धालु भी घाटों में स्नान कर सकते हैं। हालांकि इस बार बाहर से कम ही श्रद्धालु आए हैं। हर की पौड़ी समेत विभिन्न घाटों पर कोविड संबंधी गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालु अपनी आस्था को प्रकट कर रहे हैं। तथा न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि बाहर से भी श्रद्धालु हर की पौड़ी व गंगा के आसपास के घाटों पर स्नान करने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान सभी घाटों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ हर की पौड़ी ब्रह्माकुंड पर जुट रही है।
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल