राहत:- उत्तराखंड राज्य में 100 से कम पहुंचे कोरोना के मामले….. पढ़े पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है जो कि काफी राहत की खबर है। बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर यानी कि शनिवार को कोरोना संक्रमण के केवल 92 मामले सामने आए हैं और इससे कई गुना अधिक मरीज यानी कि 226 मरीज इस दौरान स्वस्थ हुए हैं। बीते शनिवार को जहां संक्रमण दर घटकर 4.32% पहुंची वहीं रिकवरी दर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। उत्तराखंड के नैनीताल में वर्तमान समय में सबसे अधिक 284 सक्रिय मामले हैं इसके अलावा देहरादून में 274। बता दें कि बीते शनिवार को राज्य के निजी एवं सरकारी लैब से कोरोना के 2131 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 2039 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और बाकी पॉजिटिव आई हैं। 24 घंटे के अंदर देहरादून और नैनीताल से कोरोना के 25- 25 मामले सामने आए हैं इसके अलावा हरिद्वार , उधम सिंह नगर से 10-10, पिथौरागढ़ से सात, अल्मोड़ा से छह, बागेश्वर और चंपावत तथा चमोली से दो- दो, वही टिहरी और उत्तरकाशी से एक- एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। हालांकि इस दौरान पौड़ी से कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया।