
उत्तराखंड राज्य में स्थित जोशीमठ से बहुत समय बाद राहत भरी खबर सामने आई है। बता दें कि जोशीमठ के आपदा प्रभावित क्षेत्र में बीते 2 जनवरी से लगातार भूमि कटाव हो रहा है और जल रिसाव हो रहा है मगर एक लंबे अरसे के बाद जोशीमठ से राहत भरी खबर सामने आई है। जोशीमठ का आपदा प्रभावित हिस्सा स्थिर होने लगा है। जल रिसाव ,दरार और दरार ग्रस्त भवनों की मात्रा व संख्याओं में ठहराव आया है। हालांकि अभी वैज्ञानिकों की अंतिम सर्वेक्षण की रिपोर्ट नहीं आई है और जोशीमठ से मिली राहत भरी खबर के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ सरकार ने भी राहत की सांस ली है। भूमि कटाव के कारण जोशीमठ के अलग-अलग स्थानों में 80 से ज्यादा क्रैक पाए गए हैं उनकी जांच के लिए पिछले काफी समय से क्रेकोमीटर लगाए गए हैं और पिछले 1 हफ्ते से अब इन दरारों में चौड़ाई नहीं बढ़ रही है और वही दरारग्रस्त भवनों की संख्या में स्थिरता बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ जल रिसाव में भी कमी देखने को मिली है जो कि अच्छे संकेत हैं और काफी समय बाद जोशीमठ से राहत भरी खबर सामने आई है। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के अनुसार अब जोशीमठ का जल रिसाव काफी घट गया है जो कि अच्छी खबर है।


