राहत -: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को मिलेंगे 60 विशेषज्ञ डॉक्टर, कवायद शुरू

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज जो लंबे समय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है, अब राहत की खबर सामने आ रही है|


मिली जानकारी के अनुसार, जल्द कॉलेज प्रबंधन यहां 60 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करेगा| जिसकी कवायद शुरू की जा चुकी है|


बता दें कि यहां डॉक्टरों की नियुक्ति होने से अल्मोड़ा के साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत की 20 लाख से ज्यादा आबादी को नजदीकी स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी|


कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि जल्द यहां प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर के 60 पदों पर नियुक्ति होगी| जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है| ऐसे में यहां रेडियोलॉजिस्ट, मानसिक रोग विशेषज्ञ, सर्जन, महिला रोग विशेषज्ञ सहित अन्य डॉक्टरों की कमी पूरी होगी|
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में 60 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है| उम्मीद है जल्द ही मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी दूर होगी|