
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं नमामि गंगे उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग द्वारा संचालित “निःशुल्क योग शिविर – आओ हम सब योग करें” अभियान के अंतर्गत जनपद अल्मोड़ा में विभिन्न स्थलों पर नियमित योगाभ्यास सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
योग विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट के संरक्षण में चल रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को योग के प्रति जागरूक करना एवं नियमित अभ्यास को जीवनशैली में सम्मिलित करना है।
यह अभियान विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, ग्राम सभाओं एवं संस्थानों में क्रियान्वित हो रहा है। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, रानीधारा, स्पिन डेल्स पब्लिक स्कूल, राजा आनंद सिंह जी.जी.आई.सी., हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम, सरस्वती शिशु मंदिर, प्राथमिक विद्यालय खत्याड़ी, सिमकिनी मैदान, डी.डी.यू. ग्रामीण कौशल योजना केंद्र, तथा पी.एम. श्री जीआईसी लोहाघाट सहित आदि से अधिक स्थानों पर निःशुल्क योग सत्र चल रहे हैं।
अभियान में युवाओं, विद्यार्थियों, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है। इससे स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन एवं सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण को बढ़ावा मिल रहा है।
योग विभाग द्वारा यह अभियान 21 जून तक निरंतर जारी रहेगा, ताकि जनसामान्य को योग की विधाओं से लाभान्वित किया जा सके।
