देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण से हुई तीसरी लहर की रिकॉर्ड तोड़ मौतें…. जानिए क्या रहे आंकड़े

देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब गुजर रही है या फिर मौतों का तांडव शुरू हो रहा है यह कहना काफी मुश्किल है क्योंकि अब देश में बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है लेकिन इस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है।

पिछले 24 घंटे के अंदर देश में जहां एक तरफ 1,61,386कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज हुए हैं वहीं दूसरी तरफ 24 घंटे के अंदर देश में इस संक्रमण से 1733 लोगों की मौतें हुई है। जो कि काफी चिंताजनक है क्योंकि इससे पहले कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौतों की संख्या 1192 और वही 24 घंटे के अंदर ही मौतों के आंकड़ों में काफी इजाफा हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर 2,81,109 मरीजों ने इस संक्रमण को मात देकर इससे रिकवरी की है। तथा देश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब घटकर 16 लाख 21 हजार 603 रह गई है।