राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला अल्मोड़ा ने मनाया संघ स्थापना दिवस विजयादशमी

आरएसएस के सभी अधिकारी बंधुओं ने शस्त्र पूजन किया जिसके बाद विभाग कार्यवाह तारादत्त भट्ट ने अपने भाषण में बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने 6 उत्सवों ‘वर्ष प्रतिपदा, विजयादशमी, मकर संक्रांति, हिंदू साम्राज्य दिवस, गुरुपूर्णिमा और रक्षाबंधन महोत्सव को बनाता आ रहा है और ऐसा करते हुए इसे आज RSS को 99 साल हो गयें हैं I उन्होंने बताया कि जब तक स्वयंसेवक इस सोये हुए समाज को जागृत नहीं करेंगे और जब तक हिंदू समाज के अंदर आत्मगौरव का भाव नहीं आयेगा और उनके भीतर हिंदू होने का भाव नहीं आएगा तब तक यह समाज हमेशा पिछड़ा ही रहेगा I अगर इसका कोई स्थायी समाधान है तो इसके आत्मगौरव को वापस लौटाना होगा अन्यथा यह अन्य लोगों के हाथों कठपुतली ही बना रहेगा और अपने निर्णय अपने संस्कृति अपनी सभ्यता का, जो संरक्षण और रक्षण की बात है, यह सोच भी नहीं पायेगा I


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना डॉ. केशव राव बलराम हेडगेवार अपने 5 सहकर्मियों के साथ विजयादशमी के दिन 25 सितंबर 1925 को की और उसी दिन उन सभी कार्यकर्ताओं ने निश्चित किया कि “हम एक संघ है” एक संगठन प्रारंभ करेंगे इसी का नाम इसका नाम बाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हुआ I
कार्यक्रम में जिला संघ चालाक किशन गुरूरानी, नगर संघ चालाक लक्ष्मण सिंह भोज, जिला कार्यवाह जगदीश नेगी, जिला प्रचारक आशुतोष, विभाग व्यवस्था प्रमुख बद्री विशाल, विभाग प्रचार प्रमुख चंद्र प्रकाश फुलोरिया सहित संघ की नगर कार्यकारणी, जिला कार्यकारणी और नगर में रहने वाले विभाग के सभी दयितावान कार्यकर्त्ता व विविध संघठनो के दायित्व वान कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहेI

Leave a Reply