देश के सभी राज्यों के शिक्षण संस्थानों में अब तैयार होगी रैंकिंग…… शिक्षा मंत्रालय ने दिए निर्देश

भारत के सभी राज्यों को शिक्षा मंत्रालय ने ट्रिपल एसए के गठन का टास्क दिया है। क्योंकि अब शिक्षण संस्थानों को अब स्कूली शिक्षा के एक मानक को पूरा करना होगा जिस पर ट्रिपल एसए नजर रखेगा। और यही नहीं बल्कि देश में प्रत्येक राज्य और प्रत्येक जिले में अब स्कूलों की रैंकिंग भी तैयार की जाएगी पहले यह रैंकिंग केवल उच्च शिक्षण संस्थानों यानी कि विश्वविद्यालय, महाविद्यालय की तैयार की जाती थी मगर अब राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग तय की जाएगी। इससे प्रत्येक स्कूल का दूसरे स्कूल से मुकाबला भी होगा और शिक्षा को मजबूती भी मिलेगी। शिक्षा मंत्रालय ने इस मानक को लेकर शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे ट्रिपल एसए का गठन करें। तथा यह काम इस वर्ष यानी कि 2022 के अंत तक पूरा होना है। ताकि इसके बाद वर्ष 2023 से शिक्षा मंत्रालय द्वारा बनाई गई योजना को लागू किया जाए। और यही नहीं बल्कि इससे देश के प्रत्येक स्कूल में एक जैसे शिक्षा नीति लागू की जा सकेगी तथा प्रतिस्पर्धा के चलते प्रत्येक स्कूल में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।