
रानीखेत| नगर के इमामबाड़ा, सदर बाजार में एक फर्नीचर की दुकान में दो युवतियों के संदिग्ध हालत में मिलने पर रानीखेत में तनाव के हालात पैदा हो गए हैं| व्यापार मंडल ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है| बीते दिवस जिला और नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मामले में कोतवाल से मुलाकात की और इस तरह की अनैतिक घटना नगर के लिए चिंता जताकर जांच करने की कार्रवाई की मांग की|
बीते दिवस पुलिस को इमामबाड़ा, सदर बाजार में एक फर्नीचर की दुकान में दो युवतियों की मौजूद होने की सूचना मिली| कोतवाल नासिर हुसैन ने कहा कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई कि, उन्होंने कहा कि पूछताछ में काशीपुर निवासी एक महिला ने बताया फर्नीचर व्यापारी दुकान में काम करने के नाम पर उन्हें रानीखेत लाया था, जबकि इस संबंध में महिलाओं के परिजनों से बात करने पर उन्होंने युवतियों के रानीखेत घूमने आने की बात कही| कोतवाल ने कहा कि फर्नीचर दुकानदार का धारा 81 में चालान किया गया| पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया| उन्होंने व्यापार मंडल को मामले की जांच करने का भी आश्वासन दिया|
बताते चलें कि व्यापार मंडल के पूर्व नगर महामंत्री हर्षवर्धन पंत ने इस प्रकरण को गंभीर करार देते हुए कोतवाल को ज्ञापन भेजा है| ज्ञापन में पूर्व महामंत्री हर्षवर्धन पंत ने कहा कि, एक तरफ व्यापार संघ बाहरी व्यापारियों के विरोध का ढ़ोग कर रहा है दूसरी तरफ बाहरी फंड, खोखे वालों को आश्रय दिया जा रहा है| सवाल उठाए कि आखिर व्यापार मंडल के किन लोगों की शहर पर अनैतिकता गतिविधियां संचालित हो रही है| कहा नगर की शांति और व्यापारी हितों के लिए व्यापार मंडल का भंग होना जरूरी है|
