रानीखेत:- खेलों के लंबे समय से बंद शिविरों को लेकर जिला हॉकी संघ ने की यह मांग

रानीखेत में विभिन्न खेलों के लंबे समय से बंद शिविरों को लेकर जिला हॉकी संघ द्वारा मांग की गई है कि जल्द ही शिविरों को पुनः शुरू किया जाए। बता दें कि हाकी संघ द्वारा विभिन्न खेलों से संबंधित शिविरों को पुनः शुरू करने की मांग की गई है। संघ के जिलाध्यक्ष अगस्त लाल साह ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को भेजे ज्ञापन में कहा कि रानीखेत में खेल निदेशालय की तरफ से वर्तमान में सिर्फ हॉकी ही ऐसा खेल है जिसका आयोजन किया जा रहा है जबकि पिछले कई समय से अन्य खेलों के शिविर बंद हैं और इससे क्षेत्र में खेल प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। उन्हें आगे बढ़ने का मौका शिविरों के बंद होने से नहीं मिल पा रहा है। इसलिए विभिन्न खेलों के जो शिविर काफी लंबे समय से बंद है उन्हें फिर से शुरू किया जाए। साथ में संघ द्वारा यह भी मांग की गई है कि रानीखेत में खेल कार्यालय खोला जाए और उप जिला क्रीड़ा अधिकारी की नियुक्ति भी की जाए। इससे खेल के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और उनकी प्रतिभाएं उभरकर सामने आएंगी।