
उत्तराखंड राज्य के रामनगर से गुरुवार को एक ऐसा मामला सामने आया था जहां जमीन की मेड़ को लेकर महिला की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया था और अब पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं भी हैं उनके पास से पुलिस ने हत्या में उपयोग हुए फावड़े, डंडे व बेसबॉल बैट भी बरामद किया है तथा आरोपियों को कोर्ट में भी पेश कर दिया गया है। रामनगर कोतवाली के अंतर्गत बीते गुरुवार को ग्राम देवीपुरा बांसीटीला में शाम को खेत की मेड़ को लेकर हरपाल सिंह एवं चंद्रशेखर के परिवार के बीच विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हुई इस दौरान हरपाल सिंह व उसके परिवार ने फावड़े से चंद्रशेखर, उसकी मां पार्वती, भाई भूपेंद्र और बहन मंजू पर हमला कर दिया जिसमें चंद्रशेखर की मां पार्वती की मौत हो गई और इस मामले में पुलिस ने अब 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें कोर्ट में भी पेश कर दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में एसएसआई अनीस अहमद, विजेंद्र सिंह और हेमंत मौजूद रहे।
