रामनगर:- प्राइवेट बस की चपेट में आए अंत्येष्टि में जा रहे स्कूटी सवार व्यक्ति…… मौत

उत्तराखंड राज्य के रामनगर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां दो व्यक्ति प्राइवेट बस की चपेट में आ गए और इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। बता दें कि यह लोग अंत्येष्टि जा रहे थे और अचानक इनकी स्कूटी प्राइवेट बस की चपेट में आ गई तथा दोनों स्कूटी समेत बस के नीचे घुस गए और इन दोनों की मौत हो गई। फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के दिन मोहल्ला भरतपुर निवासी गिरीश चंद्र पांडे उम्र 40 वर्ष व विक्रम नेगी उम्र 42 वर्ष एक ही स्कूटी में सवार होकर मोहल्ले के एक व्यक्ति की अंत्येष्टि में जा रहे थे इसी बीच खाली प्राइवेट बस लखनपुर से आ रही थी। बस ने उल्टी दिशा में आकर स्कूटी को टक्कर मार दी और स्कूटी बस के नीचे घसीटती हुई चली गई। इस दौरान दोनों स्कूटी सवारों की मौत हो गई। इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया तथा लोग मौके पर बचाव के लिए दौड़े घायलों को बस के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया मगर दोनों की मौत हो गई थी।