अयोध्या में आसानी से होंगे रामलला के दर्शन….. हटी यह पाबंदियां

अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन अब श्रद्धालुओं को काफी आसानी से होंगे। बता दें कि पाबंदियों में ढिलाई दी गई है।अयोध्या में राम मंदिर के नजदीक तक श्रद्धालुओं के वाहन पहुंच रहे हैं और अभी तक भीड़ अनियंत्रित होने से आवागमन पर भी पाबंदी लगाई गई थी लेकिन यातायात पुलिस ने अयोध्या धाम के एंट्री पॉइंट उदया चौराहा और साकेत पेट्रोल पंप से आवागमन बहाल कर दिया है।

ई – बसों के अलावा ई-रिक्शा का संचालन भी शुरू हो गया है तथा मंदिर के पास तक जाने की छूट असक्त भक्तों के वाहनों को भी दी जा रही है। राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए लाखों भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाला और कोर कमेटी के अफसर के साथ बैठक करते हुए स्थिति को काबू में किया। जब व्यवस्था में सुधार होने लगा और भीड़ नियंत्रण में आई तो अब धाम में वाहनों के प्रवेश पर लगी पाबंदी पर ढलाई बढ़ती जा रही है। हालांकि पूरी छूट अभी तक नहीं दी गई है लेकिन अयोध्या धाम के एंट्री पॉइंट साकेत पेट्रोल पंप और उदया चौराहा रानोपाली से ई- रिक्शा, ई- बस को प्रवेश करने दिया जा रहा है।