
नई दिल्ली। बीते 10 अगस्त 2022 से कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में आईसीयू वेंटीलेटर पर हैं और उनके फैंस तथा परिवार उनकी हालत में लगातार सुधार हेतु प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और न्यूरोलॉजी व कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों द्वारा राजू श्रीवास्तव की देखभाल की जा रही हैं। 2 दिन पहले राजू श्रीवास्तव के हाथ पैरों ने थोड़ी हरकत की थी लेकिन वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं क्योंकि उन्हें होश नहीं आया। 10 अगस्त को जब उन्हें हार्ड अटैक आया था तो उसके बाद उनकी एनजीओप्लास्टी की गई थी तब से वह वेंटिलेटर पर ही हैं।
2 दिन पहले जब उनके होश में आने की खबर आई थी तो उनके घर वालों ने कहा कि किसी भी अफवाह पर भरोसा ना करें। उनके भतीजे और बेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अभी तक वेंटिलेटर पर हैं हालांकि उनकी हालत पहले से काफी सुधरी हुई है लेकिन उनके होश में आने की सारी खबरें झूठी हैं। उन्होंने एक दो बार जरूर आंखें खोली हैं और हाथ हिलाए हैं लेकिन अभी भी उन्हें पूरी तरह से होश नहीं आया है। उनकी होश में आने की खबर को झूठा बताते हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने बताया कि पापा के ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि जो जानकारी दिल्ली और राजू श्रीवास्तव जी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल द्वारा जारी की जाएगी कृपया उसी पर भरोसा करें।
