पिथौरागढ़ जिले में ढाया बारिश का कहर……. तवाघाट- लिपुलेख मार्ग बंद

उत्तराखंड राज्य में रविवार से कई जिलों में बारिश का दौर जारी है और इस दौरान बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में कई मार्ग भी बंद हो चुके हैं। पिथौरागढ़ में आपदा जैसे हालात बन चुके हैं दारमा और मुनस्यारी मार्ग खुल चुके हैं लेकिन तवाघाट- लिपुलेख मार्ग तवाघाट से 2 किलोमीटर आगे विशाल चट्टान के दरकने से बंद हो गया है और इस मार्ग से नेपाल सीमा से लगे दर्जनों गांवों समेत से लगे 7 गांवों का संपर्क भी टूट चुका है। बता दें कि बोल्डेरो पर चढ़कर उच्च हिमालय से आने वाले आदि कैलाश यात्रा तथा ग्रामीण दूसरी तरफ आ रहे हैं। नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और यातायात के लिए मार्ग बंद हो चुके हैं। तवाघाट- लिपुलेख मार्ग बीते सोमवार से विशाल चट्टान दरकने से बंद है और संभावना जताई जा रही है कि आज मंगलवार को मार्ग खुल जाएगा। मार्ग बंद होने से तीनतोला मांगती समेत एक दर्जन से अधिक गांव और उच्च हिमालय के चीन सीमा से लगे बूंदी, नाबी, कुटि, कैलाश, ओम पर्वत लिपुलेख का संपर्क कट चुका है।