बारिश ने बिगाड़ा खेल….. शतक लगाने से चूके भारत के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल

नई दिल्ली। बीते बुधवार 27 जुलाई 2022 को भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के युवा ओपनर शुभमन गिल शतक लगाने से चूक गए। इस मैच में शुभमन गिल ने 98 रन बनाए मगर 2 रन बनाने पर अंपायर ने मैच को रोकने का इशारा किया और दोनों टीमों को मैदान से बाहर जाना पड़ा और जब लौटे तो भारतीय टीम की पारी को आगे नहीं बढ़ाने दिया गया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का यह आखिरी मुकाबला था इस मुकाबले में कप्तान धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया मगर बारिश की वजह से इस मैच को केवल 40 ओवर का किया गया लेकिन भारत ने उसमें से केवल 36 ओवर ही खेले क्योंकि दोबारा बारिश आने के कारण खेल में खलल डल गया।इसके बाद भारत की पारी को आगे नहीं बढ़ाया गया और शुभमन गिल को केवल 98 रन से ही संतुष्ट होना पड़ा। पहले वनडे मैच में गिल अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए मगर इस मैच में वे अपने शतक के काफी करीब थे वे 60 गेंदों के अंदर चार चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक तक पहुंचे और उसके बाद अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करते हुए वह तेजी से शतक तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे मगर अंपायर का इशारा मिलने के बाद केवल 98 रनों में ही सिमट कर रह गए।