
उत्तराखंड राज्य में हुए अंकिता हत्याकांड को लेकर ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। चारों तरफ से अंकिता को न्याय दिलाने की मांग हो रही है। इसी दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा पर निशाना साधा गया है। उन्होंने एक सभा के दौरान कहा है कि भाजपा नेता के बेटे ने जबरदस्ती एक युवा लड़की को प्रॉस्टिट्यूशन में धकेलने का प्रयास किया है और इस पर जब लड़की ने मना किया तो उसे झील में धक्का दे दिया गया। साथ में उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जानबूझकर साक्ष्य नष्ट करने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की विचारधारा को भी निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा है, कि जानबूझकर हत्याकांड के साक्ष्य नष्ट करने की कोशिश की गई है तथा आरोपितों को लेकर कार्यवाही पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए हैं।उनका कहना है कि भाजपा की महिलाओं के लिए यही धारणा है और कभी भी इस विचारधारा के साथ भाजपा सफल नहीं हो सकती।
इसके अलावा उन्होंने 1 मिनट का मौन रखकर सभा में अंकिता को श्रद्धांजलि भी दी। राहुल गांधी कि इन बातों का आभार व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि मैं राहुल गांधी का आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने इतनी दूर पदयात्रा में हमारे दर्द को आवाज दी और हमारी बेटी के लिए न्याय मांगा।
