माननीय प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में दिनांक 8 जनवरी 2022 प्रातः 11:30 बजे कॉलेज सभागार में 2021 22 सत्र की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
प्रभारी प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में , शिक्षक अभिभावक संघ समिति की प्रभारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां के समन्वय में तथा छात्रवृत्ति प्रभारी डॉ रूपा , टैबलेट समिति प्रभारी डॉ रवीन्द्र , पुस्तक दान समिति प्रभारी डॉ पूनम के सहयोग में यह बैठक आहूत की गई जिसमें छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों तथा संरक्षकों तथा विशिष्ट अतिथि डॉ कमलेश ने भी शिरकत की।
डॉ केतकी के अभिनंदन अभिभाषण में बैठक के मूलभूत विषय बिंदू रखे गए। तदुप्रांत अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ शैलेंद्र ने टैबलेट स्कीम की चर्चा करी जिसमे टैबलेट के मानकों एवम उपयोगिता पर प्रकाश डाला वही डॉ रूपा द्वारा छात्रवृत्ति संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
इसके बाद डॉ रवीन्द्र ने गहनता से बताया कि टेबलेट खरीदने हेतु धनराशि प्राप्त होने के पश्चात् विद्यार्थी को नवीनतम मॉडल एवं निम्न न्यूनतम विनिर्देश (Specification) के अनुरूप टेबलेट खरीदना होगा जिसका Display 8 inch or more (TFT Capative, multi touch), Operating system Android 10 or equivalent, processor Quad Core (processor speed 1.8 GHz or more) RAM 2 GB or more, internal memory-32 GB or more, wi-fi, Bluetooth, Connectivity-4G/LTE Voice 3G / 2G, Protective glass, cover case होना चाहिए तथा खाते में रूपये प्राप्त होने की तिथि से एक सप्ताह के अन्दर टेबलेट क्रय करके उसकी जी०एस०टी० युक्त बिल / रसीद महाविद्यालय में जमा करनी होगी।
आज की बैठक में सत्र 2021 22 के शिक्षक अभिभावक संघ का नवनिर्वाचन भी किया गया जिसमे श्री मदन मोहन पांडे को अध्यक्ष, श्री ठाकुर सिंह उपाध्यक्ष, श्री दीवानी राम को कोषाध्यक्ष, डॉ केतकी तारा कुमैय्यां को सचिव, श्रीमती दीपा देवी को सह सचिव तथा सभी अभिभावकों को सदस्य घोषित कर उन्हे दायित्व सौपे गए।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही पीटीए अध्यक्ष श्री मदन मोहन पांडे ने महाविद्यालय विकास में तथा आगामी गतिविधियों में संस्था को अपने अभिभावक समूह की ओर से पूर्ण सकारात्मक सहयोग एवं समर्थन का विश्वास दिलाया