अंकिता हत्याकांड की जांच को लेकर फिर उठे सवाल

देहरादून| अंकिता हत्याकांड को लेकर एक बार फिर महिला मंच ने सवाल उठाए हैं|


महिला मंच ने एसआईटी की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि मामले में अब तक वीआईपी का नाम सामने नहीं आया है| न ही रिजॉर्ट के कैमरे को तोड़ने के लिए आदेश देने वालों पर कोई कार्यवाही हुई है| मंच कि 30 महिलाओं ने इस मामले में 78 पन्नों की तथ्य अन्वेषण (फैक्ट फाइंडिंग) रिपोर्ट पेश की है| इस रिपोर्ट को उन्होंने पुलिस मुख्यालय में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एसआईटी इंचार्ज डीआईजी पी रेणुका देवी को भी सौंपा है|


पत्रकार वार्ता के दौरान मंच की संयोजक कमला पंत ने कहा कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं की एक 30 सदस्यीय टीम बनाकर उन्होंने इस मामले में अपने स्तर पर जांच की| 27 से 29 अक्टूबर को अंकिता भंडारी के गांव डोब श्रीकोट से लेकर घटनास्थल तक तमाम जगह का दौरा किया| अंकिता के परिजनों सहित कई लोगों से बातचीत की गई| रिपोर्ट में एसआईटी की जांच पर सवाल उठाए गए हैं तथा कहा गया है कि रिजॉर्ट में बुलडोजर किसके कहने पर और क्यों चलाया गया| इस बारे में भी एसआईटी ने जांच में खुलासा नहीं किया है|