
उत्तराखंड राज्य के लिए यह काफी गर्व का विषय है कि अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड की ओर से ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन उत्तराखंड के देहरादून में होगा। बता दें कि इस चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 14 दिसंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक पुलिस लाइन देहरादून में किया जाएगा और यह पहला मौका होगा जब उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता की मेजबानी उत्तराखंड करेगा। उत्तराखंड इससे पहले ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स, बैडमिंटन ,टेनिस, फुटबॉल एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर चुका है मगर पहली बार ग्यारहवीं ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है। इस प्रतियोगिता को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा बताया गया है कि चैंपियनशिप का उद्घाटन आगामी 14 दिसंबर 2022 को पुलिस लाइन देहरादून में होगा जो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे और समापन 18 दिसंबर 2022 को होना है। चैंपियनशिप में केंद्रीय पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों की 28 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं जिसमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मेघालय, ओड़िशा, पंजाब, तमिलनाडु, राजस्थान, मणिपुर, महाराष्ट्र, झारखंड, लद्दाख, बीएसएफ, सीआरपीएफ ,आईटीबीपी समेत कई टीमें शामिल हैं l इस पांच दिवसीय चैंपियनशिप के दौरान 334 पुरुष और महिलाएं तीरंदाजी में भाग लेंगे। इसके अलावा प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे।
