![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य के लिए यह काफी गर्व का विषय है कि यहां के युवा हर क्षेत्र में आगे हैं। खेल में भी बार-बार युवा प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड में 2 पदक हासिल किए हैं। जिसमें से पहला पदक जूनियर टीम इवेंट में कांस्य पदक के रूप में और दूसरा व्यक्तिगत स्पर्धा डबल्स में रजत पदक के रूप में हासिल किया गया है। इस प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने कहा कि यह भुवनेश्वर में आयोजित हुई थी और उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता है। व्यक्तिगत स्पर्धा में शशांक क्षेत्री ने अपने जोड़ीदार तेलंगाना के उम्मीदवार कृष्णा के साथ रजत पदक प्राप्त किया। उत्तराखंड जूनियर टीम में शिवम मेहता, प्रणव शर्मा, ध्रुव नेगी, अंश नेगी समेत कई खिलाड़ी शामिल रहे और इन खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया तथा उत्तराखंड के नाम दो पदक भी किए।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)