गौरवान्वित:-जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए अल्मोड़ा जिले के 6 प्रतिभागियों का चयन

अल्मोड़ा। नगर में सभी खेल प्रेमियों के लिए यह काफी गर्व की और खुशी की बात है, कि अल्मोड़ा जिले से जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए 6 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। अल्मोड़ा के नेशनल एसोसिएशन के सचिव दीप कमल अलमिया द्वारा जानकारी दी गई कि इस प्रतियोगिता के लिए दो जूनियर बालक और चार जूनियर बालिकाओं का चयन हुआ है। तथा दो जूनियर बालको में चंदन सिंह, आदित्य यादव का तथा जूनियर बालिकाओं में रिया एरी, कल्पना आर्या, कविता गैड़ा, रवीना आर्या का चयन हुआ है। बता दे कि यह प्रतियोगिता आगामी 29 मार्च तक हरियाणा के भिवानी में आयोजित होने वाली हैं। तथा प्रतिभागियों के चयन से जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद सिंह वल्दिया, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक, राजेंद्र सिंह राणा, प्रदीप जोशी समेत कई लोगों ने खुशी जताई।