गौरवान्वित:- नेशनल गेम्स के अंतिम दिन उत्तराखंड की झोली में पायल ने डाला स्वर्ण पदक

उत्तराखंड राज्य के लिए यह काफी गर्व की बात है कि यहां के युवा हर क्षेत्र में आज आगे हैं। बता दें कि नेशनल गेम्स के पांचवें और अंतिम दिन काशीपुर की पायल ने एथलेटिक 35 किलोमीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड की झोली में यह पदक डाला है। इससे पहले ऊधम सिंह नगर को भी दो मेडल मिल चुके हैं। इन्हीं नेशनल गेम्स के दौरान पुरुष वर्ग में चंदन द्वारा कास्य पदक जीता गया।

बता दें कि इतने पदक मिलना राज्य के लिए सच में गर्व का विषय हैं। उत्तराखंड की झोली में स्वर्ण पदक डालने वाली काशीपुर की पायल ने ककहरा साईं सेंटर काशीपुर से प्रशिक्षण लिया है। बता दें कि पायल बेंगलुरु में उत्तराखंड के रहने वाले ओलंपियन गुरमीत सिंह से भी कोचिंग प्राप्त कर रही है। पायल के अलावा पुरुष वर्ग में चंदन सिंह ने 35 किलोमीटर की रेस वॉक के दौरान ब्रांच मेडल जीता है। तथा एथेलेटिक्स कोच अनूप बिष्ट द्वारा दोनों को बधाई दी गई है। बता दें कि स्वर्ण पदक विजेता पायल के पिता खेती करते हैं। पायल काशीपुर के खरवासा की निवासी है जिसने 19 वर्ष की उम्र में प्रशिक्षण प्राप्त करना शुरू कर दिया है।