
आज पूरे उत्तराखंड के लिए यह काफी गौरवान्वित करने वाला विषय है कि उत्तराखंड की भूमि ना सिर्फ वीरभूमि है बल्कि उत्तराखंड में वीरांगनाओं की भी कोई कमी नहीं है। उत्तराखंड की बेटियां न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देश विदेशों में भी अपना नाम कमा रही हैं तथा पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं। आज एक ऐसे ही गर्व महसूस करने वाले खबर उत्तराखंड के देहरादून से आई है जहां पर उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा का चयन आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए हुआ है।
इस बारे में स्नेह राणा का कहना है कि उनके संघर्ष के दिनों में उनके पिता का हमेशा से ही उन्हें सपोर्ट रहा है मगर आज जब उनका चयन वर्ल्ड कप के लिए हो रहा है तो उससे पहले ही बीमारी के कारण उनके पिता का निधन हो गया।उनका कहना है कि आज उनके पिता जहां भी होंगे बहुत खुश होंगे। और बचपन में जब भी उन्हें चोट लगती थी तो उनके पिता ही उनका सहारा बनते थे और उन्हें मैदान पर वापसी के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते थे। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि वे 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलती हैं और बचपन में वे लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थी और वे हमेशा से ही चाहती थी कि वे देश के लिए वर्ल्ड कप खेले और जीते भी। साथ में उन्होंने बताया कि वह अपना आइडिया महिला क्रिकेटर मिताली राज को मानती हैं और उनके साथ खेलना उनके लिए काफी सुखद है।
उन्होंने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि वह इस ऊंचाई को छुए लेकिन उनके चयन से पहले ही बीमारी के कारण उनके पिता का निधन हो गया जो उनके जीवन की बड़ी क्षति है जो कभी भी पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि आज मेरे पिता जहां भी होंगे मेरे इस प्रदर्शन से काफी खुश होंगे और उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा।
