गौरवान्वित:- स्विट्जरलैंड के लुसाने में हुए डायमंड लीग में जीत हासिल करने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने जीत हासिल कर ली है तथा इसी जीत के साथ उन्होंने एक इतिहास भी बना लिया है क्योंकि डायमंड लीग में जीत हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बन चुके हैं। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा द्वारा डायमंड लीग जीत ली गई है आज से पहले किसी भी भारतीय ने यह लीग नहीं जीती इसके साथ ही उन्होंने आगामी 7 और 8 सितंबर 2022 को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

पहले प्रयास में बढ़त हासिल करने के बाद नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 85.18 मीटर थ्रो फेका जिसके बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया और चौथा प्रयास फाउल हो गया पांचवें प्रयास को छोड़ छठे और अंतिम में उन्होंने 80.0 4 मीटर का थ्रो फेका। बता दे की छटा प्रयास उन्हें मिलता है जो कि शीर्ष पर रहते हैं। नीरज नीरज द्वारा छह में से तीन प्रयासों में ही स्कोर बन पाया लेकिन वह पहले से लेकर आखिरी प्रयास तक लगातार अच्छी शुरुआत के साथ बढ़त बनाते रहें जिससे कि उन्होंने यह डायमंड लीग अपने नाम कर ली। बता दें कि चोटिल होने के कारण नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लिया था।