
नई दिल्ली। बीते 30 जुलाई 2022 को शनिवार के दिन टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। बता दें कि मीराबाई चानू द्वारा 49 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता गया है। उन्होंने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 109 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड जीता। हालांकि वह तीसरा राउंड हार गई मगर उन्होंने पहले ही 201 किलो के स्वर्णिम प्रदर्शन के साथ पहला स्थान प्राप्त कर लिया। मीराबाई चानू 27 वर्ष की हैं और यह उनका राष्ट्रमंडल खेलों में दूसरा स्वर्ण पदक है और वेटलिफ्टिंग में भारत का यह तीसरा मेडल है। बता दें कि मीराबाई चानू अपने पहले प्रयास में 80 किलोग्राम वजन उठाने के साथ मुकाबले में उतरी और उन्होंने 84 किलोग्राम वजन उठाया और दूसरे प्रयास में 88 किलो वजन उठाकर अपने नाम गोल्ड मेडल कर लिया।
