
भारत के लिए यह काफी गर्व की बात है कि भारत की तलवारबाज खिलाड़ी भवानी देवी ने इतिहास रच दिया है। एशियन फेसिंग चैंपियनशिप में भवानी ने इस खेल में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को मात देते हुए देश के लिए अब तक का पहला मेडल भी पक्का कर दिया है। बता दे कि टोक्यो ओलंपिक में भी भवानी का काफी शानदार प्रदर्शन था लेकिन वह मेडल नहीं ला पाई। भवानी देवी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान के साथी मिसाकी ईमूरा को 15-10 से मात दी और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस चैंपियनशिप में जीत के साथ ही भारत के लिए पहला मेडल भवानी ने पक्का कर दिया है। भवानी वर्ल्ड चैंपियन पर पूरी तरह से हावी नजर आईं और उन्होंने मिसाकी को मैच में कमबैक करने का मौका नहीं दिया। जानकारी के लिए बता दें मिसाकी वर्ल्ड चैंपियन है और भवानी ने उनके खिलाफ जो प्रदर्शन किया वह काफी तारीफ के काबिल है। अब तक इस चैंपियनशिप में भवानी देवी का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। टोक्यो ओलंपिक में भी भवानी देवी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन वह मेडल नहीं ला पाई और देश को मेडल दिलाने से चूक गई लेकिन उनके प्रदर्शन की हर तरफ से तारीफ हुई तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी प्रशंसा की लेकिन इस बार भवानी देवी ने इतिहास रचा है और यह भारत के लिए काफी गर्व की बात है।
