गौरवान्वित:-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे अल्मोड़ा के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन

अल्मोड़ा। नगर के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी आज विदेशों में भी अल्मोड़ा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। बता दें कि युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन डेनमार्क बैडमिंटन ओपन सुपर- 750 में क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं और यहां पर उनकी टक्कर जापान के कोदई नारोका से होने वाली है। बता दें कि ना सिर्फ अल्मोड़ा बल्कि पूरे देश में लक्ष्य सेन की इस उपलब्धि के कारण खुशी की लहर है और उनके क्वार्टर फाइनल पर पहुंचने के बाद खेल प्रेमियों ने उन्हें आगे अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से पहले लक्ष्य ने इंडोनेशिया के अंथोनी गिंटिंग को हराया जोकि दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी हैं। उन्होंने गिंटिग को सीधे सेटों में 21-16 और 21-12 से मात दी।अब क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य का मुकाबला जापान के कोदई नारोका से होने जा रहा है। लक्ष्य भारत की तरफ से पुरुष एकल में एकमात्र खिलाड़ी हैं उनके साथ श्रीकांत भी प्री- क्वार्टर में हारकर बाहर हो गए और लक्ष्य अभी भी अपने शानदार प्रदर्शन के साथ इस मैच में बने हुए हैं। उत्तराखंड के खेल प्रेमियों द्वारा भी लक्ष्य को उनके आगे के संघर्षों के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य बैडमिंटन संघ द्वारा भी उन्हें शुभकामनाएं दी गई हैं।