गौरवान्वित:- मुख्यमंत्री खिलाड़ी उन्नयन योजना में अल्मोड़ा के 3 छात्रों का हुआ चयन

अल्मोड़ा। आज दिनांक 29 अगस्त 2022 को सोमवार के दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की घोषणा भी कर दी गई है इसी के साथ हर जिले से खेल में कुशल तथा मेहनती बच्चों का चयन इस योजना के तहत किया गया है। इस योजना में चयनित बच्चों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी जिसमें उन्हें 1500 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी की इस योजना के लिए अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज आरासलपड के छात्र गौरव जोशी और रमेश चंद्र पंत का चयन हुआ है इसके अलावा हवालबाग विकासखंड के बटगल भट्ट आदर्श इंटर कॉलेज की छात्रा आरती भट्ट का भी छात्रवृत्ति के लिए चयन हुआ है यह नगर के लिए काफी गर्व की बात है कि यहां पर बहुत मेहनती और प्रतिभाशाली बच्चे रहते हैं जो कि खेल के क्षेत्र में अल्मोड़े का नाम रौशन कर रहे हैं।