प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर किया कब्जा… प्रधानमंत्री आवास में लगाई आग, इस दिन देंगे राष्ट्रपति इस्तीफा

श्रीलंका। पिछले कई समय से श्रीलंका भयंकर आर्थिक संकट और आवश्यक वस्तुओं की कमी के दौर से गुजर रहा है ऐसे में श्रीलंका के लोगों का क्रोध बीते शनिवार को फूट गया और वहां पर लोगों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग की और प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में घुसकर वहां पर कब्जा जमा लिया। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे राष्ट्रपति भवन छोड़कर भाग गए हैं यही नहीं बल्कि प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास पर भी आग लगा दी तथा अब आगामी 13 जुलाई 2022 को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और यही नहीं बल्कि विपक्ष की बात को मानते हुए विक्रमसिंघे ने भी इस्तीफे की पेशकश कर दी है। स्वतंत्रता के बाद से श्रीलंका पहली बार सबसे खराब आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है और वहां पर हालात काफी खराब है।