
उधम सिंह नगर। जिले के सितारगंज क्षेत्र में मसाज सेंटर में बेसहारा युवतियों के सहारे देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। यहां पर बेसहारा युवतियों को बुलाकर अनैतिक रूप से यह धंधा करवाया जा रहा था इस मामले में पुलिस अभी भी जांच कर रही है बता दें कि यहां पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने सेंटर से आपत्तिजनक सामान बरामद किया है और एक युवती समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि एंटीमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी बसंती आर्य, एसएसआई विनोद फर्त्याल की टीम द्वारा जेल कैंप रोड के सिटीमार्ट में तीसरी मंजिल पर छापेमारी की गई जहां पर मसाज सेंटर चलाया जाता है यहां पर छापेमारी के दौरान टीम को युवक-युवती दिखाई दिए जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे उनमें से दो युवकों ने बताया कि सेंटर के संचालक विपिन ने उन्हें यहां पर बुलाया था जिसके बाद टीम ने पूरे सेंटर की तलाशी ली और संचालक विपिन श्रीवास्तव पुत्र राजू निवासी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी हाल निवासी सितारगंज और हरियाणा की एक युवती को हिरासत में ले लिया इसके अलावा सचिन पांडे निवासी कुर्मांचल कॉलोनी सितारगंज, अजय कुमार निवासी बरूआबाग को भी टीम ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि यहां पर बेसहारा विधवा महिला से भी यह धंधा करवाया जा रहा था पीड़िता ने बताया कि घर में पैसे की तंगी होने के कारण और पति की मृत्यु हो जाने के कारण उसे यह काम करना पड़ा।


