वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं से प्रधानमंत्री करेंगे बातचीत…… जानिए कब शुरू होगी कॉन्फ्रेंसिंग

देश में नवाचार खेल आदि क्षेत्रों में अपनी शानदार उपलब्धियों और अदम्य साहस के कारण देश के कुछ बच्चों को हर साल प्रधानमंत्री बाल राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना जाता है इस बार भी देश से 29 बच्चों का चयन PMBRP के लिए हुआ है। इन पुरस्कार विजेताओं के साथ प्रधानमंत्री आज दिनांक 24 जनवरी 2022 को दोपहर 12:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। साथ में इन बच्चों को डिजिटल प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

बता दे कि इस पुरस्कार को जीतने वाले विजेता हर साल गणतंत्र दिवस की परेड में भी भाग लेते हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप एक पदक, ₹100000 की नगद धनराशि और एक प्रमाण पत्र दिया जाता है। जिसके बाद प्रधानमंत्री हर वर्ष के विजेताओं से बातचीत करते हैं। इस वर्ष के विजेताओं के साथ प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम में बच्चे अपने जिला मुख्यालय से अपने माता-पिता और जिला मजिस्ट्रेट के साथ शामिल होंगे।