आज दिनांक 11 अप्रैल 2022 को सोमवार के दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ऑनलाइन बैठक करेंगे। तथा बैठक के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा के साथ दक्षिण एशिया हिंद प्रशांत में चल रहे हाल ही के घटनाक्रमों पर भी चर्चा करेंगे। और इसके अलावा पारस्परिक हितों से जुड़े हुए वैश्विक मुद्दों पर भी दोनों नेता विचार विमर्श करेंगे। इस बात की जानकारी बीते रविवार को विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई थी और विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया था कि दोनों नेता इस बैठक के जरिए नियमित और उच्चस्तरीय संपर्क जारी रखेंगे। और इस बैठक का उद्देश्य यह है कि इस बैठक के जरिए दोनों रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करेंगे।
तथा इस मामले में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने वाशिंगटन में कहा है कि बैठक के दौरान दोनों देशों की सरकारों अर्थव्यवस्था और आम लोगों के बीच संबंध बढ़ाने के विषय में चर्चा होगी। इन मुद्दों के अलावा इस बैठक में कोविड महामारी, जलवायु संकट, वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा हिन्द प्रशांत क्षेत्र की समृद्धि पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।