![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
बीते सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल शिखर बैठक हुई। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मारिसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने यह प्रस्ताव रखा कि वे प्रशांत महासागर क्षेत्र के लोकतांत्रिक देशों का नेतृत्व करें। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को हिंद प्रशांत महासागर से जोड़कर देखा। तथा इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का कहना है कि हमें चीन पर आर्थिक निर्भरता कम करके आपसी कारोबार व सैन्य सहयोग को प्रगाढ़ बनाना चाहिए। यह बाते ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने चीन के आक्रामक रवैए को देखते हुए कही। व यूक्रेन तथा रूस के बीच चल रहे हैं युद्ध के संबंध में भी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में जितने भी मासूम लोगों की मौतें हो रही है उसका जिम्मेदार रूस है।रूस और यूक्रेन के संबंध में अब पश्चिमी देश भारत को घेरने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि भारत ने अभी तक इस युद्ध में तटस्थता की भूमिका निभाई है तथा रूस के खिलाफ कोई भी वोट नहीं डाला व वर्तमान में अब भारत रूस से कच्चा तेल भी आयात कर रहा है। यह सब बातें पश्चिमी देशों को खटक रही हैं इसलिए अब इस मामले में भारत को घेरने की कोशिश की जा रही है। मगर भारत के प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का जिक्र भी नहीं किया। हालांकि अभी तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारिसन के हिंद प्रशांत क्षेत्र के लोकतांत्रिक देशों का नेतृत्व करने के प्रस्ताव को लेकर कोई बात नहीं कही इस संबंध में अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)