हरिद्वार में गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…….. कांग्रेस को दिया डबल ब्रेक वाली सरकार का करार

आज दिनांक 7 फरवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हरिद्वार की जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत सबसे पहले सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए की। जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकार को डबल ब्रेक वाली सरकार का करार देते हुए कहा कि पिछली सरकारो ने केवल उत्तराखंड जैसे संसाधन संपन्न राज्य को लूटने का काम किया है। तथा राज्य के विकास पर बार-बार ब्रेक लगाया यहां तक की यह लोग तो उत्तराखंड को एक अलग राज्य बनने ही नहीं देना चाहते थे।

साथ में उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए उत्तराखंड की भूमि देवभूमि है और जनता के विश्वास और आशीर्वाद से एक बार फिर उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार बनेगी साथ में उन्होंने यह भी कहा कि साल2014 में जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई थी तो राज्य में भारतीय जनता पार्टी के काम करने पर बार-बार अड़ंगा लगाया गया मगर जब साल 2017 में राज्य में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो तब डबल इंजन सरकार की सहायता से उत्तराखंड के विकास को गति मिली।

साथ में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 14 फरवरी को जब जनता वोट दें तो कांग्रेस के गुनाहों को याद रखें। प्रधानमंत्री ने पर्वतमाला परियोजना को लेकर कहा कि उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए पर्वतमाला पर योजना काफी कारगर साबित होगी इससे आने वाले समय में रोजगार बढ़ेगा और युवाओं के सपने पूरे होंगे। इन्हीं सब बातों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिद्वार की जनता को संबोधित किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की अपील भी की।