पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन राज्यों को लगाई फटकार…… दिए यह निर्देश

देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर ना केवल वाहन चालक बल्कि आमजन भी काफी परेशान है क्योंकि उन्हें पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण अधिक किराया देना पड़ रहा है। इसी संबंध में आज बुधवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों को फटकार लगाई और कहा कि राज्य टैक्स में कमी करें। आज दिनांक 27 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की समीक्षा के लिए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी और इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि राज्य वैट को कम करें। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने नवंबर 2021 में एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी और इस बात को कुछ राज्यों ने अपनाया मगर कुछ ने नहीं अपनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन राज्यों को वैट कम करने के निर्देश दिए हैं उनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु शामिल हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से सप्लाई चैन प्रभावित हुई है और ऐसे में लगातार चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं तथा इन चुनौतियों का सामना करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को तालमेल बढ़ाना अनिवार्य हो गया है।