प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भायी नैनीताल की घोड़ा लाइब्रेरी…… ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किया जिक्र

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैनीताल में संचालित हो रही घोड़ा लाइब्रेरी की जमकर तारीफ की। बता दे कि उन्होंने आज अपने कार्यक्रम के 105वें एपिसोड को संबोधित किया और इस दौरान चंद्रयान-3 की सफलता तथा जी-20 सम्मेलन जैसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों का जिक्र भी किया और कुछ प्रेरक प्रयास भी देशवासियों से साझा किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के नैनीताल जिले में संचालित हो रही घोड़ा लाइब्रेरी की काफी सराहना की और युवाओं के प्रयासों को भी सराहा ।उन्होंने कहा कि “मेरे परिवार जनों हमारे देश में शिक्षा को हमेशा सेवा के रूप में देखा जाता है और उत्तराखंड के कुछ ऐसे युवाओं के बारे में पता चला है जो इस भावना के साथ शिक्षा के लिए काम कर रहे हैं। नैनीताल जिले में कुछ युवाओं ने बच्चों के लिए अनोखी घोड़ा लाइब्रेरी की शुरुआत की इस लाइब्रेरी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह दुर्गम से दुर्गम इलाको में भी बच्चों तक पुस्तक पहुंचा देती है हैं और यह पूरी तरह निशुल्क है इसने नैनीताल के 12 गांवो को कवर कर लिया है।