
वर्तमान समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं और इन दिनों वह अमेरिका में है तथा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी अमेरिका में ही मनाया। बता दें कि इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन से मुलाकात की तथा उन्हें तोहफे दिए। उन्होंने राष्ट्रपति को जो भी तोहफे दिए वह काफी खास है और उत्तराखंड के लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड से जुड़ा तोहफा अमेरिका में दिया। बता दें कि उन्होंने एक खास बॉक्स उन्हें भेंट किया जो कि भारत के हर एक राज्य की खासियत को दर्शाता है। इस बॉक्स में 10 दान राशियां हैं और दान राशियों में गोदान, भूदान, तिल दान, सोने का दान, रौप्य दान, लवंदन दान, गणेश जी की मूर्ति ,एक दिया तथा पंजाब का घी भी हैं। वही झारखंड के टसर रेशम का कपड़ा भी इस बॉक्स में शामिल है और इसके अलावा जो सबसे खास तोहफा है उसमें उत्तराखंड से प्राप्त लंबे दाने वाला चावल है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति को धान्य दान के रूप में उत्तराखंड में उत्पन्न होने वाले लंबे चावल भेंट करने पर धन्यवाद दिया इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपहार के रूप में अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड दिया है। बता दें कि भारत हमेशा से ही हीरे से धनी रहा है और इसके चलते प्रधानमंत्री द्वारा फर्स्ट लेडी को यह उपहार दिया गया। सीएम धामी ने इसे अंतरराष्ट्रीय फलक पर उत्तराखंड और यहां की पहचान को स्थान देने के लिए प्रत्येक उत्तराखंड वासियों की तरफ से गौरवपूर्ण पल की संज्ञा दी है।
