प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 5 करोड़ किसानों को दिया बड़ा तोहफा……. पढ़ें पूरी खबर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 करोड़ किसानों को बड़ा तोहफा दिया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत पहुंचाई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई फैसले लिए गए इसमें गन्ने की उच्चतम एवं लाभकारी मूल्य बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में गन्ने की एफआरपी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है और गन्ने की एफआरपी ₹10 प्रति क्विंटल के हिसाब से बढ़ा दी गई है और एफआरपी बढ़कर अब ₹315 प्रति क्विंटल हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए इस निर्णय से देश के 5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा और शुगर मिल में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को भी फायदा होगा। इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना था कि पीएम मोदी हमेशा से ही अन्न दाताओं के साथ रहे हैं और सरकार ने कृषि तथा किसानों को हमेशा प्राथमिकता दी हैं। बता दें कि एफआरपी वह न्यूनतम मूल्य है जिस मूल्य पर चीनी मिलों को किसानों से गन्ना खरीदना होता है केंद्र सरकार का कहना है कि एफआरपी बढ़ने से करोड़ों किसानों को इसका फायदा होगा और बढ़ाई गई नई एफआरपी को वर्ष 2023- 24 के अक्टूबर माह से शुरू किया जाएगा।