
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी बुलंद आवाज से राजस्थान के अबू रोड में जनसभा को संबोधित किया गया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के दौरान किसी भी प्रकार के माइक का इस्तेमाल नहीं किया। बल्कि अपनी बुलंद आवाज में जनता को संबोधित किया। उन्होंने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता ने उन्हें काफी प्यार दिया है और वह फिर से अबू रोड आएंगे तथा जनता ने जो उन पर उपकार किए हैं उसे ब्याज समेत चुकाएंगे। ज्यादा समय होने पर यह भी बोला कि उन्हें आने में थोड़ी देर हो गई रात के 10:00 बज गए और अब उन्हें कानून का पालन करना चाहिए। क्योंकि देश में ऐसे कई प्रमुख शहर है जहां रात को 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर प्रतिबंध है और यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाती है।
इसलिए देर होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहा गया कि अब उन्हें कानून का पालन करना चाहिए। बता दें कि प्रधानमंत्री इस दौरान अपने एक अनोखे अंदाज में जनता के बीच गए और लोगों से हाथ मिलाकर उन्होंने उनका अभिवादन भी स्वीकार किया तथा उन्हें प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा। रात को देर हो जाने के कारण वह अधिक समय वहां नहीं रुक पाए लेकिन अपने संक्षिप्त भाषण में उन्होंने बिना किसी माइक के जनता को आकर्षित किया।
