प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर आयोजित की उच्च स्तरीय बैठक…… कहीं यह बातें

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के सुरक्षित वतन वापसी के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते शनिवार 5 मार्च 2022 कीशाम को फिर से एक बार उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने के अभियान की समीक्षा भी की गई तथा इस दौरान प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विदेशों में फंसे नागरिकों को भारत सुरक्षित वापस लाना यह हमारी पहली प्राथमिकता है तथा जल्द से जल्द भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जाए। प्रधानमंत्री की सदस्यता वाली इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। तथा इस बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लाना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। तथा इस संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि आने वाले 24 घंटों में फिर से 13 उड़ानों द्वारा भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जाएगा। तथा उन्होंने यह भी बताया कि यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों के साथ समन्वय के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा अपने चार अधिकारियों को वहां पर भेजा गया है।तथा इस युद्ध को रोकने के लिए बीते एक-दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से टेलीफोन पर बात भी की तथा युद्ध को कूटनीतिक तरीके से सुलझाने की अपील भी की।