कल देश की पहली वाटर मेट्रो का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जारी की तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाटर मेट्रो की तस्वीर जारी करते हुए कहा कि, कोच्चि वाटर मेट्रो शहर के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में अहम साबित होगी| करीब 1,136 करोड़ की परियोजना को केरल के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जा रहा है, यह शहर में सार्वजनिक परिवहन व पर्यटन के जरिए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे सकेगा|


बताते चलें कि बुनियादी ढांचे व परिवहन साधन मुहैया करवाने के लिए सरकार सावधानी से विकल्प चुन रही है| उनका मानना है कि एक ही तरह का समाधान हर शहर के लिए उपयोगी नहीं हो सकता है| मेट्रो ट्रेन की तरह यह पूरी तरह वातानुकूलित होगी और रोजाना 15 मिनट के अंतराल पर 12 घंटे तक सेवाएं देगी| शुरुआत में 30 नावे व 14 टर्मिनल हैं| वहीं प्रत्येक मेट्रो में 50 से 100 यात्री बैठ सकते हैं|


सरकार शहर की जरूरत के अनुसार परिवहन प्रणाली को अपना रही है| यह मेट्रो रबर के पहियों वाली है, इसकी सेवा ओवरहेड ट्रेक्शन लाइन से बिजली लेकर रोड स्लैब पर चलाई जाएंगी| यह इलेक्ट्रॉनिक बस ट्रॉली की तरह होगी, जो अधिकतम 8000 यात्रियों को ले जा सकेगी|
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को केरल में भारत की पहली वाटर मेट्रो रेल सेवा का लोकार्पण करेंगे| कोच्चि के आसपास के 10 द्वीपों के बीच शुरू हो रही यह सेवा ऐसे शहरों के लिए उपयोगी मानी जा रही है, जहां पारंपारिक मेट्रो रेल में कई बाधाएं है|