
नई दिल्ली| बीते दो हफ्तों में कोविड-19 व इनफ्लुएंजा के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने जिनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने व कोविड-19 के नियमों के पालन का निर्देश दिया है|
संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को पीएम ने उच्चस्तरीय बैठक कर हालातों की समीक्षा की| इस दौरान अस्पतालों की सभी आपात स्थितियों की जानकारी के लिए नियमित रूप से मॉक ड्रिल करने को कहा| देश में स्वास्थ्य की बुनियादी ढांचे और तैयारियों टीकाकरण की स्थिति और नई कोविड-19 स्वरूप व इनफ्लुएंजा के प्रकारों का सार्वजनिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव का भी आकलन किया|
पीएमओ के अनुसार, बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक प्रस्तुति के जरिए कहा कि बीते हफ्ते कोविड-19 संक्रमण की दर 0.98 फ़ीसदी रही और औसत रोजाना 888 मामले सामने आए| 2 हफ्तों में मामलों में मामूली वृद्धि हुई है| इस हफ्ते वैश्विक स्तर पर रोजाना औसतन 1.08 लाख मामले सामने आए हैं| उन्होंने यह भी कहा कि कुछ महीनों में इनफ्लुएंजा के h1 n1 और h3n2 के मामले अधिक बढ़ गए हैं|
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नियमित रूप से बिस्तर व दवाओं की उपलब्धता की जांच को बढ़ाने और अस्पताल में पर्याप्त बिस्तर और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया|

