राष्ट्रपति चुनाव 2022 -: उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को मिला एक और पार्टी का समर्थन, आज नामांकन

नई दिल्ली| राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार य़शवंत सिन्हा को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने समर्थन देने का फैसला किया है| पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव और मुख्यमंत्री केसीआर आज सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे| बताते चलें कि कांग्रेस समेत 17 विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए समर्थन देने का फैसला किया है| नामांकन के दौरान एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, माकपा नेता सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी समेत कई अन्य विपक्षी नेता भी मौजूद रहेंगे|
यशवंत सिन्हा ने दावा किया कि उन्हें कई अदृश्य ताकतों का समर्थन मिलेगा| उन्होंने कहा कि चुनाव में नाम वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता है| इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि यदि वह चुनाव जीते तो किसानों, कामगारों, बेरोजगार, युवाओं, महिलाओं और हाशिये पर पड़े समाज कि सभी वर्गों की आवाज को उठाएंगे| बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को कराया जाएगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी|