राष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा…… जानिए कौन होगा विपक्ष में खड़ा

नई दिल्ली। आज दिनांक 21 जून 2022 को मंगलवार के दिन दिल्ली में ना सिर्फ सरकार बल्कि विपक्षी दल ने भी राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर बैठक बुलाई थी जिसमें विपक्ष द्वारा आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन कर लिया गया है। बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यह घोषणा की है कि उनकी तरफ से यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार होंगे साथ में उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। यशवंत सिन्हा पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं तथा उन्हें अब विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुना गया है।
दरअसल कुछ दिनों पहले विपक्ष के तीन संभावित उम्मीदवारों द्वारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए इंकार कर दिया गया था जिसमें शरद पवार, फारुख अब्दुल्ला और गोपाल कृष्ण गांधी का नाम शामिल था। इन उम्मीदवारों के इनकार करने के बाद अब कांग्रेस ने यशवंत सिन्हा का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में चुना है।