28 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में तथा 29 नवंबर को शांतिकुंज देव संस्कृति विश्वविद्यालय में होने वाले समारोह में शामिल होंगे| राष्ट्रपति के दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है| हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह ने पतंजलि विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया साथ ही सभी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया|
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा हेलीपैड की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए| साथ ही पतंजलि विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली| दोनों विश्वविद्यालयों में निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी रूट निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक भवन पहुंचे| इसके बाद कुलपति एवं कुलाधिपति कार्यालय के सुरक्षा मानकों व व्यवस्थाओं की दृष्टि से निरक्षण किया| इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ 2019 में हरिद्वार आए थे|