अल्मोड़ा मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर पर स्थित पाटिया ग्राम सभा के समीप स्थित पेटुली नदी के के दोनों वर 4 खामो के बीच खेले जाने वाली ऐतिहासिक बग्वाल की तैयारियां पूरी हो चुकी है, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बग्वाल गोवर्धन पूजा के दिन दोपहर 3:00 बजे के आसपास शुरू होगी।
यह बग्वाल भेटुली नदी के आसपास बसे चार गांव (खाम) भेटूली,पाटिया,कसून, कोत्यूडा के बीच खेली जाती है जिसकी शुरुआत गै पूजन के साथ होती है जिसमें गाय को फूल माला पहनाकर,उमंग का अहसास कराया जाता है जिसके बाद बग्वाल की शुरुआत होती है।
लगभग 25 से 35 मिनट के बग्वाल खेलने के बाद योद्धाओं द्वारा भेतुली नदी के पानी को पीकर बग्वाल का समापन होता है।
बदलते समय नहीं बग्वाल का स्वरूप जरूर छोटा कर दिया है लेकिन अब भी बग्वाल खेलने वाले योद्धाओं का जोश बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है, आवश्यकता है इस मेले को संवर्धन, प्रोत्साहन की।